Cricket World

Cricket World

Hot

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 25 May 2018

01:04 0

SRHvKKR: आज हैदराबाद के सामने मजबूत कोलकाता की चुनौती



ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहने के बावजूद पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आज होने वाले क्वालीफायर-2 मुकाबले में अपना अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा. आज जो टीम जीतेगी, वह मुंबई में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ फाइनल खेलेगी.
हैदराबाद ग्रुप चरण में 14 मैचों के बाद शीर्ष पर रहा था लेकिन टीम को आखिरी चार मैच में हार का सामना करना पड़ा, इनमें कोलकाता के खिलाफ क्वालीफायर-1 में मिली दो विकेट की हार भी शामिल है.
दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता ने पिछले लगातार चार मैच जीते हैं इनमें क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली 25 रन की जीत भी शामिल हैं.
मुंबई से मिली 102 रन की करारी हार के बाद कोलकाता ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है.
बुधवार को उसने 51 रन पर चार विकेट गंवाने के बावजूद आंद्रे रसेल के 25 गेंदों पर बनाए गए 49 रन की शानदार पारी के दम पर सात विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाया और फिर राजस्थान को 25 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली.
दूसरी तरफ हैदराबाद की गेंदबाजी टूर्नामेंट में बेहद शानदार रही है और उसके पास गेंदबाजी में कई सारी विविधता है.
चेन्नई के खिलाफ हुए मैच में भुवनेश्वर कुमार, सिद्वार्थ कौल और राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. राशिद ने उस मैच में चार ओवर में केवल 11 रन खर्च किए थे और कोलकाता को अब उनसे सावधान रहना होगा.
बल्लेबाजी में कप्तान केन विलियमसन खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. विलियसमसन 15 मैचों में अब तक 685 रन बना चुके हैं.
इसके अलावा हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्रैथवेट भी फार्म में लौट आए हैं जिन्होंने पिछले में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था.
मुकाबले यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों के स्पिनर ईडन गार्डन्स के विकेट पर कितना असर दिखा पाते हैं. पिच में टर्न होने की पूरी संभावना है और साथ ही ओस भी पड़ने की उम्मीद है,इसलिए जो भी टीम टॉस जीतेगी वह बल्लेबाजी करना पसंद करेगी.
लीग चरण में इस मैदान पर हैदराबाद कोलकाता को पांच विकेट से हरा चुका है.

टीम: (सम्भावित):
कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, मिशेल जानसन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, इशांक जग्गी, नीतीश राणा, विनय कुमार, अपूर्व वानखड़े, रिंकू सिंह, शिवम मावी, कैमरून डेलपोर्ट, जेवोन सियर्ल्स, टॉम कुरैन और प्रसिद्ध कृष्णा.
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शाकिब अल-हसन, मनीष पांडे, कार्लोस ब्रैथवेट, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, रिक्की भुई, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन, मोहम्मद नबी, बासिल थम्पी, के. खलील अहमद, संदीप शर्मा, सचिन बेबी, क्रिस जोर्डन, तन्मय अग्रवाल, श्रीवत्स गोस्वामी, बिपुल शर्मा, मेहेदी हसन और एलेक्स हेल्स.
Read More

Sunday, 29 April 2018

23:32 0

CSKvDD: आज दिल्ली-चेन्नई के बीच होगी रोमांचक टक्कर



श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जीत के साथ पटरी पर लौटी दिल्ली डेयरडेविल्स की उम्मीद अब मोमेंटम को बनाए रखने की है. वहीं चेन्नई की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ आठ विकेट से हार कर जीत के रास्ते से भटक गई है.
महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार पिछले तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की थी लेकिन अपने दूसरे घरेलू महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) मैदान पर शनिवार को उसे मुंबई के हाथों आठ विकेट से मात खानी पड़ी थी. हालांकि टीम सात में से पांच मैच जीतकर अभी भी तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है.
शनिवार को मिली हार के बावजूद चेन्नई की नजरें लीग में अपना विजय अभियान जारी रखने पर होगी. टीम के अधिकतर बल्लेबाज अंबाती रायडू, शेन वाटसन, डयन ब्रावो और कप्तान धौनी शानदार फार्म में चल रहे हैं.
रायडू के सात मैचों में अब 329 रन हो गए हैं जबकि धौनी और वाटसन के क्रमश: 235 और 203 रन हैं. टीम में किसी भी स्कोर का बचाव करने और किसी भी लक्ष्य का बचाव की क्षमता है.
गेंदबाजों में शार्दूल ठाकुर, दीपक चहर चेन्नई के आक्रमण को गति दे रहे हैं तो हरफनामौला खिलाड़ी शेन वाटसन, स्पिनरों में इमरान ताहिर और कर्ण शर्मा अहम क्षणों पर चेन्नई के लिए विकेट निकाल रहे हैं. 


दूसरी तरफ अपने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराकर जीत की पटरी पर लौटी दिल्ली को इस जीत से काफी आत्मविश्वास मिला है.
दिल्ली को प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए जीत की लय को आगे भी बरकरार रखनी होगी क्योंकि टीम पहले ही सात में से पांच मैच हार चुकी है.
टीम को एक बार फिर से अपने नए और युवा कप्तान अय्यर से आक्रामक शुरूआत की उम्मीद होगी जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ नाबाद 93 रन की शानदार पारी खेली थी.
अन्य बल्लेबाजों में पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत और हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल को भी चेन्नई के खिलाफ चमकना होगा.
दिल्ली के गेंदबाजों ने कोलकाता के खिलाफ एकजुट होकर अच्छी गेंदबाजी की थी जो चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी है.
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, केदार जाधव, डयन ब्रावो, शेन वाटसन, अंबाती रायडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, लुंगी नगिदी, के.एम. आसिफ, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चैतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दूल ठाकुर, एन. जगादेसन.
दिल्ली डेयरडेविल्स : गौतम गंभीर , ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, शहबाज नदीम, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टियन, जेसन रॉय, नमन ओझा, पृथ्वी शॉ, गुरकीरत सिंह मान, अवेश खान, अभिषेक शर्मा, जयंत यादव, हर्षल पटेल, मंजोत कालरा, संदीप लामीछाने, सायन घोष, लियाम प्लंकट, जूनियर डाला.
Read More

Sunday, 15 April 2018

01:46 0
           Comment करे अपनी टीम के स्कोर 

Image result for rcb vs rr
Read More
01:37 0
     कौन सा प्लेयर ज्यादा रन बनाएगा comment करे 


Read More

Saturday, 14 April 2018

09:12 0
कौन से प्लेयर से मिलना पसंद करेंगे comment करे 

Read More
09:03 0
 KKR कितना स्कोर खड़ा करेगी comment करे 

Image result for kkr vs srh


Read More

Thursday, 12 April 2018

08:36 0

WIFE अनुष्का से मिलते ही कोहली को मिली खुशखबरी, चुने गए 'विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर'



देश के सबसे हाईप्रोफाइल कपल में से एक क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हमेशा ही लाइमलाइट में बने रहते हैं। बुधवार को अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालक अनुष्का विराट की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को सपोर्ट करने बेंगलुरु पहुंची। इसी बीच विराट कोहली के लिए एक खुशखबरी भी सामने आ रही है।


दरअसल, टीम इंडिया के मुखिया और दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक विराट कोहली के ताज में एक और नगीना जड़ चुका है। उन्हें 2017 के लिए विज्डन 'लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड दिया गया है। विराट के साथ महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज भी इस सम्मान के लिए चुनी गई है।


विराट को यह अवॉर्ड क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी करने और लगातार दूसरे साल सबसे अधिक रन बनाने के लिए दिया गया है। विराट कोहली ने साल 2017 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2818 रन बनाए थे। इस स्कोर के साथ विराट कोहली साल 2017 में सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेट रहे हैं।


इससे पहले 2016 में भी विराट कोहली को यह अवार्ड मिल चुका है। उन्होंने 2016 में तीनों प्रारूपों को मिलाकर 2,525 रन बनाए थे। विराट के अलावा वीमेंस क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को भी विजडन 'लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड मिला।


खास बात यह है कि इस अवार्ड के साथ विराट कोहली ने धुआंधार सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। वो दो बार 'लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड पाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। बता दें कि सहवाग ने साल 2008, 2009 में लगातार यह अवार्ड जीता था।
Read More

Post Top Ad

Your Ad Spot