- Cricket World

Hot

Post Top Ad

Thursday, 12 April 2018

WIFE अनुष्का से मिलते ही कोहली को मिली खुशखबरी, चुने गए 'विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर'



देश के सबसे हाईप्रोफाइल कपल में से एक क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हमेशा ही लाइमलाइट में बने रहते हैं। बुधवार को अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालक अनुष्का विराट की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को सपोर्ट करने बेंगलुरु पहुंची। इसी बीच विराट कोहली के लिए एक खुशखबरी भी सामने आ रही है।


दरअसल, टीम इंडिया के मुखिया और दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक विराट कोहली के ताज में एक और नगीना जड़ चुका है। उन्हें 2017 के लिए विज्डन 'लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड दिया गया है। विराट के साथ महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज भी इस सम्मान के लिए चुनी गई है।


विराट को यह अवॉर्ड क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी करने और लगातार दूसरे साल सबसे अधिक रन बनाने के लिए दिया गया है। विराट कोहली ने साल 2017 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2818 रन बनाए थे। इस स्कोर के साथ विराट कोहली साल 2017 में सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेट रहे हैं।


इससे पहले 2016 में भी विराट कोहली को यह अवार्ड मिल चुका है। उन्होंने 2016 में तीनों प्रारूपों को मिलाकर 2,525 रन बनाए थे। विराट के अलावा वीमेंस क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को भी विजडन 'लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड मिला।


खास बात यह है कि इस अवार्ड के साथ विराट कोहली ने धुआंधार सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। वो दो बार 'लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड पाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। बता दें कि सहवाग ने साल 2008, 2009 में लगातार यह अवार्ड जीता था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot