- Cricket World

Hot

Post Top Ad

Friday, 23 March 2018

मुंबई के 'मास्टर्स' में दिखता है खिताब बचाने का दम


भारतीय क्रिकेट टीम के लंबे सीज़न के बाद अब क्रिकेट जोशीले अंदाज़ में फटाफट फॉर्मेट में आ गया है. जी हां हम बात कर रहे हैं रोमांच और रफ्तार से भरपूर आईपीएल की. पहले दस सीज़न धूम मचाने के बाद एक बार फिर से आईपीएल एक नए आगाज़ के साथ अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.


Image result for mumbai indians

भारतीय क्रिकेट टीम के लंबे सीज़न के बाद अब क्रिकेट जोशीले अंदाज़ में फटाफट फॉर्मेट में आ गया है. जी हां हम बात कर रहे हैं रोमांच और रफ्तार से भरपूर आईपीएल की. पहले दस सीज़न धूम मचाने के बाद एक बार फिर से आईपीएल एक नए आगाज़ के साथ अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.

इस सीज़न एक बार फिर से आईपीएल में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. लेकिन खास बात ये है कि 2015 के बाद एक बार फिर से आईपीएल अपनी पुरानी टीमों के साथ नए रंग में नज़र आएगा. ऑक्शन में कई पुराने खिलाड़ियों को छोड़ और नए खिलाड़ियों का दामन थाम टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. नए-पुराने खिलाड़ियों के कॉकटेल के साथ टीमों ने इस बार अपने दांव को मजबूती से लगाने का मन बना लिया है.

आईपीएल में इस सीज़न किस हाल में है कौन सी टीम इसे लेकर एबीपी न्यूज़, वाह क्रिकेट की टीम आपके सामने एक-एक कर आठों टीमों का विश्लेषण करेगी. जिसमें आज हम सबसे पहले बात कर रहे हैं पिछले सीज़न की चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस की.

कप्तान: अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवा चुके रोहित शर्मा को कप्तानी में कुछ नया साबित करने की ज़रूरत नहीं है. हाल ही में विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में श्रीलंका में खेली गई टी20 ट्राई सीरीज़ को जितवाकर रोहित ने एक बार फिर से बता दिया है कि अब भी उनमें कप्तानी की वही काबीलियत बाकी है जो पिछले साल थी. टीम इंडिया के सुपर हीरो और विस्फोटक बल्लेबाज़ रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हैं.

उनकी कप्तानी में मुंबई की टीम ने साल 2013, 2015 और 2016 चैंपियन बन इतिहास रचा था. मुंबई इंडियंस की टीम को रोहित शर्मा के रूप में एक सफल कप्तान मिला है जिनकी कप्तानी में टीम ने साल 2013 से 2017 लाजवाब प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा के नाम अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 2 शतक और 14 अर्धशतकों के साथ 1852 रन शामिल हैं.




IPL में: आईपीएल में भी रोहित शर्मा का बल्ला खूब बोला है. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और सनराइज़र्स के कप्तान वॉर्नर की तरह ही रोहित शर्मा ने अपनी टीम का आगे से नेतृत्व किया है. उन्होंने आईपीएल में कुल 159 मैचों में 1 शतक और 32 अर्धशतकों के साथ कुल 4207 रन बनाए हैं. पिछले सीज़न रोहित के बल्ले से 333 रन निकले थे.

IPL 2016 का हाल: पिछले सीज़न मुंबई की टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्ज़ा जमाया था. उन्होंने फाइनल मुकाबले में राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट्स को फाइनल में शिकस्त देते हुए खिताब अपने नाम किया था. मुंबई की टीम पॉइन्ट्स टेबल में भी 14 में से 10 मुकाबले जीतकर टॉप पर रही थी.

बल्लेबाज़ी: ओपिनंग यहां भी टीम के कप्तान रोहित शर्मा सबसे आगे से टीम को लीड करते हैं. उनके साथ ही इविन लुइस के रूप में टीम ने एक और विस्फोटक बल्लेबाज़ को 3.8 करोड़ की रकम में जोड़ा है. रोहित और लुइस के बाद मिडिल ऑर्डर में भी टीम के पास कोई कमी नहीं दिखती. मिडिल ऑर्डर में टीम के पास जेपी डूमिनी, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या और कीरोन पोलार्ड जैसा विस्फोटक बल्लेबाज़ी लाइनअप है. जो किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने के काबिल है.



खुद रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या तो भारतीय टीम के वो वर्ल्ड-क्लास क्रिकेटर्स हैं जिनके बूते मुंबई की टीम कोई भी मुकाबला अपने नाम कर सकती है. वहीं वेस्टइंडीज़ के स्टार कीरोन पोलार्ड ने भी खुद को साबित किया है और उन पर भी टीम को बहुत ज्यादा भरोसा होगा.

जबकि निचले क्रम में कई ऑल-राउंडर ज़रूरत पड़ने पर बल्ले से अपने हाथ दिखा चुके हैं.

गेंदबाज़ी: टीम के पास डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट और वनडे के नंबर वन गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह जैसा सटीक लाइन-लैंग्थ वाला गेंदबाज़ है जो अपनी बिल्कुल नपी-तुली यॉर्कर्स से विरोधी खेमे को रनों से महरूम रखने का माददा रखते हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के के तूफानी गेंदबाज़ी पेट कमिंस और बेन कटिंग भी टीम के साथ है. इसके अलावा टीम को मजबूती देने के लिए मुश्फिकुर रहमान जैसे गेंदबाज़ भी टीम के साथ हैं.


टीम के पास कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और क्रुनाल पांड्या जैसे दमदार ऑल-राउंडर्स भी हैं. हार्दिक पांड्या को मुंबई की टीम ने रिटेन किया है जबकि पोलार्ड और क्रुनाल पांड्या को राइट टू मैच के जरिए टीम ने खरीदा है.

बैकअप: मुंबई इंडियंस टीम के पास एक मजबूत बैंच स्ट्रेंथ है जिसमें सौरभ तिवारी, बेहरानडर्फ, अनुकूल रॉय, अकिला धनंजय और आदित्य तरे जैसे खिलाड़ी अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं. ये खिलाड़ी किसी भी पल विरोधी टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं.

पहला मैच: मुंबई इंडियंस का पहला मैच आज 7 अप्रेल को चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ है.



अंतिम मुहर: मुंबई इंडियंस टीम के पास एक अच्छे कप्तान के साथ एक अच्छी टीम भी है जो कि किसी भी पल मैच का रूख बदल सकती है. तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी ये टीम इस बार भी विरोधियों को कड़ी टक्कर देगी.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot