- Cricket World

Hot

Post Top Ad

Monday, 26 March 2018

वार्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले का इंतजार करेगी सनराइजर्स हैदराबाद: वीवीएस लक्ष्मण

बॉल टेम्परिंग विवाद में फंसे डेविड वॉर्नर को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के फैसले का इंतजार करेगी. सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटॉर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि फ्रेंचाइजी जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएगी जब तक की ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड वॉर्नर पर कोई फैसला नहीं ले लेती है.



बॉल टेम्परिंग विवाद में फंसे डेविड वॉर्नर को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के फैसले का इंतजार करेगी. सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटॉर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि फ्रेंचाइजी जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएगी जब तक की ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड वॉर्नर पर कोई फैसला नहीं ले लेती है.
स्टीव स्मिथ और वार्नर केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन गेंद छेड़छाड़ में शामिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे दिनों के लिये क्रमश: कप्तानी और उप कप्तानी से हट गये थे.
लक्ष्मण ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘ केपटाउन टेस्ट में जो हुआ वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. जहां तक सनराइजर्स का संबंध है तो इस पर टिप्पणी करना बहुत जल्दबाजी होगी. क्योंकि यह सबकुछ परसों ही हुआ है. हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले का इंतजार करेंगे.’’
गेंद से छेड़छाड़ पर कड़ी आलोचनायें झेल रहे स्मिथ ने राजस्थान रायल्स की कप्तानी छोड़ दी और वार्नर के साथ भी ऐसा ही कुछ हो सकता है. वार्नर के खिलाफ किसी तरह की कड़ी कार्रवाई के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद इस समय इस बारे में नहीं सोच रही है.
लक्ष्मण ने कहा, ‘‘ अभी जो सूचना उपलब्ध है, वह काफी सीमित है. इसलिये हमें और सूचना का इंतजार करना होगा. अगर जरूरत पड़ी तो हम इसके बारे में चर्चा करेंगे. जहां तक वार्नर का संबंध हैं तो वह सनराइजर्स टीम के लिये बेहतरीन कप्तान रहे हैं.’’
स्मिथ की तरह वॉर्नर भी सनराइजर्स की कप्तानी छोड़ देते हैं तो ऐसे में उनकी जगह शिखर धवन को कप्तान बनाया जा सकता है. अगर ऐसा होता होता है तो आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब सभी आठों टीम के कप्तान भारतीय खिलाड़ी होंगे.


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot