- Cricket World

Hot

Post Top Ad

Wednesday, 28 March 2018

कप्तान विराट कोहली की मूर्ती से सजेगा दिल्ली का वैक्स म्यूजियम


विराट कोहली

खेल जगत के कई दिग्गज खिलाड़ियों की मूर्तियां दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाई गई है। इस कड़ी में एक और नाम जुड़ने जा रहा है। खबरों के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की मोम की बनी मूर्तियां इस म्यूजियम की शोभा बढ़ाएगी।
बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के 'भगवान' माने जाने वाले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, पूर्व कपतान कपिल देव, मिल्खा सिंह और फुटबॉल के महान खिलाड़ी स्पेन स्टार लियोनेल मेसी जैसे खिलाड़ियों की प्रतिमाएं पहले ही से इस म्यूजियम में लगाया जा चुका है। 

गौरतलब है कप्तान विराट कोहली ने मैडम तुसाद टीम से मिले हैं। लंदन से विश्व विख्यात कलाकारों की एक टीम ने आकर उनका नाप लिया है। इस बारे में कप्तान विराट ने कहा, ‘मेरे लिए यह बहुत ही गर्व की बात है। मैं मैडम तुसाद टीम को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे ऐसी जिंदगी भर साथ रहने वाली याद दी है।’

बता दें कि 12 साल पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण से अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत और टीम इंडिया का कप्तान बनने तक कोहली का सफर सुनहरा रहा है। उन्हें कई पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है, जिसमें अर्जुन पुरस्कार, आईसीसी द्वारा साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवार्ड और बीसीसीआई द्वारा सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल क्रिकेटर का अवार्ड तीन पुरस्कार मिल चुके हैं। कोहली को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से भी नवाजा गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot