पत्नी पर किए गए पर्सनल कमेंट से आपा खो बैठे वॉर्नर - Cricket World

Hot

Post Top Ad

Thursday, 8 March 2018

पत्नी पर किए गए पर्सनल कमेंट से आपा खो बैठे वॉर्नर

पत्नी पर किए गए पर्सनल कमेंट से आपा खो बैठे वॉर्नर, कहा- 'मर्द हो मेरी आंखों में आखें डालकर कहो



नई दिल्ली/डरबन: ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान डेविड वार्नर ने दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक पर पत्नी के बारे में अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमेशा अपने परिवार के बचाव में खड़े रहेंगे.
वार्नर और डीकॉक डरबन में पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन (रविवार) चाय के विश्राम के दौरान ड्रेसिंग रूम के करीब आपस में भिड़ गये थे जो कि सीसीटीवी कैमरे में आ गया था.
आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये वार्नर पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाने के साथ ही उनके खाते में तीन डिमेरिट अंक जोड़ दिए गए जबकि डीकॉक पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा.
वार्नर ने माना कि रविवार को ड्रेसिंग रूम जाते समय वह डीकॉक की टिप्पणी पर अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख सके.
उन्होंने कहा कि मुझे विपक्षी खिलाड़ियों और प्रशंसकों की टिप्पणी से कोई परेशानी नहीं है लेकिन डीकॉक की छींटाकशी ने हद पार कर दी.
वार्नर ने कहा, ‘‘मैंने फुटेज देखा और उसमें मैं जैसा दिख रहा हूं मुझे उस पर खेद है लेकिन मैं ऐसा ही हूं. मैंने भावनात्मक प्रतिक्रिया दी और इस पर माफी भी मांगी.’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘‘उसने मेरी पत्नी के बारे में जो कमेंट किया वे बेहद गंदा और घिनौना था. मेरी पत्नी ही नहीं किसी भी महिला के नज़रिये से भी वो बहुत खराब था.’’
ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान ने कहा, ‘‘लेकिन मैं हमेशा अपने परिवार के लिए खड़ा रहूंगा.’’
इतना ही नहीं वॉर्नर ने खुलकर अपनी बात रखते हुए कहा, ‘‘आखिर में हम सब मर्द हैं, और अगर आपको मुझसे कुछ कहना है तो खुलकर मेरी आंखों में आखें डालकर कहो, इस तरह नहीं.’’
दरअसल इस पूरे घटनाक्रम में पहले एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वॉर्नर, डीकॉक पर बुरी तरह से गुस्सा करते नज़र आ रहे थे. लेकिन अब वेबसाइट क्रिकेइंफो ने इस घटना का एक और वीडियो शेयर किया. जिसमें दोनों खिलाड़ी जाते हुए दिख रहे हैं और डी कॉक पहले वॉर्नर को पीछे से कुछ कहते हुए दिख रहे हैं. जिसके बाद वॉर्नर तुरंत पीछे पलटे और उन्होंने डी कॉक को जवाब दिया. जिसके बाद कप्तान स्मिथ और साथी खिलाड़ियों ने वॉर्नर को वहां से अलग कर दिया. 
क्रिकइंफो के द्वारा जारी किए गए इस वीडियो के ऑडियो में भी यही कहा जा रहा है कि डीकॉक ने वॉर्नर की पत्नी कैंडिस के बारे में कुछ पर्सनल कमेंट किया. जिसके बाद वॉर्नर खुद पर काबू नहीं रख सके.
इस घटना के बाद दोनों खिलाड़ियों ने बातचीत नहीं की है और वार्नर ने कहा कि वह जल्द ही डीकॉक से बात करने की कोशिश करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है, मैं अगले दो दिनों, या मैच, या फिर श्रृंखला के बाद उनसे बात करूंगा.’’



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot