पहली बार मीडिया के सामने आए स्टीव स्मिथ, फूट-फूटकर रोए और मांगी माफी
बॉल टेंपरिंग के मामले में दोषी पाए गए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ सिडनी में पहली बार मीडिया के सामने आए। इस दौरान अपनी गलती को स्वीकार करते हुए स्मिथ ने कहा, 'मैं इस पूरे विवाद के लिए शर्मिंदा हूं और इस पूरे प्रकरण की जिम्मेदारी लेता हूं।' इतना कहते ही स्टीव स्मिथ अपने भावनाओं पर काबू न रख सके और मीडिया के सामने ही फूट-फूट कर रोने लगे।
बता दें कि डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट आज दोपहर ही सिडनी एयरपोर्ट पहुंच थे। इसके बाद वह सीधे लोकल मीडिया से मिले और अपनी गलती को सबके सामने स्वीकार किया। इस प्रकरण के बारे में मीडिया को बताते हुए स्टीव स्मिथ ने फैंस से माफी भी मांगी।
No comments:
Post a Comment