- Cricket World

Hot

Post Top Ad

Tuesday, 3 April 2018

आईपीएल से पहले मैदान पर आया रैना का तूफान


दो साल के बैन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी करने जा रही है. आईपीएल के 11वें सीजन के पहले ही मुकाबले में चेन्नई का सामना तीन बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा. अपने पहले मुकाबले के लिए सीएसके ने तैयारी भी बेहद खास अंदाज में शुरू कर दी है.




दो साल के बैन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी करने जा रही है. आईपीएल के 11वें सीजन के पहले ही मुकाबले में चेन्नई का सामना तीन बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा. अपने पहले मुकाबले के लिए सीएसके ने तैयारी भी बेहद खास अंदाज में शुरू कर दी है.
चेन्नई ने IPL का पहला मैच खेलने से पहले आपस में ही प्रैक्टिस मैच खेला जो खचाखच भरे चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में सुरे रैना और युवा ध्रुव शौरी ने अपने बल्ले की चमक बिखेरी.
ऱैना ने सिर्फ 24 गेंद पर 57 रन बनाए. अपनी पारी में रैना ने 7 छक्के गगनभेदी छक्के लगाए. दिल्ली के युवा बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने 30 गेंद पर 47 रनों की तफानी पारी खेली.
मैदान पर जब रैना उतरे तो दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया और क्रीज पर आते ही रैना ने स्वागत का जवाब करारे शॉट्स से दिया.
आपको बता दें कि IPL में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के ही नाम है लेकिन उन्हें विराट कोहली से लगातार चुनौती मिल रही है. इसके अलावा रैना और कोहली में तगड़ी रेस भी चल रही है एक वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए.
विराट ने अभी तक 149 आईपीएल मैच में 4418 रन बनाए हैं 37.44 के औसत से 129.83 के स्ट्राइक रेट से. IPL में रैना ने 161 मैच में सर्वाधिक 4540 रन बनाए हैं 34.13 की औसत और 139.09 के स्ट्राइक रेट से. विराट रैना का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 122 रन पीछे हैं.
दूसरी तरफ रैना और कोहली विश्व रिकॉर्ड बनाने के भी काफी करीब हैं. एक अकेले टूर्नामेंट में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने के लिए जहां रैना को 460 रन चाहिए वहीं विराट 582 रन दूर हैं. 
इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद साउथ अफ्रीका में सुरेश रैना ने शानदार वापसी की और वो एक बदले हुए बल्लेबाज की तरह नजर आए. रैना ने अफ्रीका में तीन मैच में 153.44 की स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाए. 
आईपीएल में वैसे भी रैना का प्रदर्शन हर बार जोरदार ही रहता है और अगर चेन्नई की पीली जर्सी हो तो फिर वो प्रदर्शन बेमिसाल हो जाता है. रैना ने प्रैक्टिस मैच में जो आग दिखाई है, वो अगर पूरे टूर्नामेंट में बरकरार रहती है तो फिर चेन्नई के चैम्पियन बनने की उम्मीद सबसे ज्यादा होगी.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot