- Cricket World

Hot

Post Top Ad

Tuesday, 3 April 2018

मोहम्मद शमी के IPL खेलने पर आई बड़ी अपडेट


मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से कई समस्याओं से घिरे रहे। शमी पर पत्नी हसीन जहां ने मारपीट और हत्या करने का प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद बीसीसीआई ने उनके वार्षिक अनुबंध को होल्ड पर रख दिया। तेज गेंदबाज के आईपीएल में खेलने पर भी संशय के बादल मंडराते रहे।

मोहम्मद शमी

हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शमी को बड़ी राहत देते हुए आईपीएल में खेलने की अनुमति दी और उन्हें अनुबंध में भी शामिल कर लिया। मगर शमी का बुरा समय ने साथ नहीं छोड़ा और देहरादून से दिल्ली जाते समय वह सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उनके सिर में गंभीर चोट लगी और 10 टांके आए।

मोहम्मद शमी

आखिरकार शमी और उनके फैंस के लिए खुशखबरी यह आई कि तेज गेंदबाज ने मैदान में वापसी कर ली है। वह दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़ चुके हैं। DD की टीम अपने होमग्राउंड फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में अभ्यास कर रही है। 

मोहम्मद शमी

शमी ने पहले फिटनेस वर्क किया और फिर कैच का अभ्यास किया। शमी दिल्ली डेयरडेविल्स के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं, जिन पर इस साल टीम को पहली बार आईपीएल चैंपियन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। पता हो कि दिल्ली उन 8 फ्रैंचाइजी में शामिल दो टीमों में से एक है, जिसने कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। दिल्ली के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब भी कभी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है।

mohammed shami and hasin jahan

शमी भी पिछले कुछ समय में आई कठिनाइयों से उबरकर दमदार प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। 27 वर्षीय तेज गेंदबाज को पता है कि मैदान पर दमदार प्रदर्शन करने से उनकी छवि सुधरेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot