- Cricket World

Hot

Post Top Ad

Wednesday, 11 April 2018

CSKvsKKR: जडेजा और फाफ डु प्लेसिस पर फेंका गया जूता

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के मैच के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने भारतीय टीम के खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा पर जूता फेंका.



 चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के मैच के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने भारतीय टीम के खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा पर जूता फेंका. इस शर्मनाक हरकत के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
यह घटना मैच में पहले बल्लेबाजी कर रहे केकेआर की पारी के आठवें ओवर में घटी. कुछ लोगों ने लॉन्ग ऑन पर फिल्डिंग कर रहे जडेजा पर जूता फेंका , हालांकि जूता उन्हें नहीं लगा. इसी समय साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी वहां चहल कदमी कर रहे थे.

इस मैच से पहले तमिल समर्थक कार्यकर्ताओं ने राज्य में कावेरी जल विवाद के बीच आईपीएल मैच कराने के विरोध में एमए चिदंबरम स्टेडियम के बाहर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया.
एसडीपीआई के सदस्यों ने मुख्य मार्ग अन्ना सलाई पर विरोध प्रदर्शन किया जिससे यातायात बाधित हो गया था. प्रदर्शनकारियों सीएमबी के समर्थन में नारेबाजी भी की.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot