IPL 2018: विवादों में CSK और KKR का मैच, स्टेडियम में सांप छोड़ने की धमकी, कई गिरफ्तार

IPL में मंगवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और केकेआर की टीमें आमने-सामने होगी। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में रात 8 बजे से खेले जाने वाले इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कावेरी जल विवाद के प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी है कि अगर स्टेडियम में मैच होता है तो वहां सांप छोड़ देंगे।
प्रदर्शनकारियों द्वारा स्टेडियम के आसपास कई पोस्टर्स लगाए गए हैं, जिनमें कहा गया है कि सभी लोग कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड का गठन करने में नाकाम रही केंद्र सरकार और आईपीएल के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए शाम 5 बजे इकट्ठा हो जाएं।
दरअसल, चेन्नई में आईपीएल के आयोजन का काफी पहले से विरोध किया जा रहा है। इसके पहले भी आंदोलनकारियों ने चेन्नई में आईपीएल आयोजन को चैलेंज किया था। हालांकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार, ऐसे में इस मैच की सुरक्षा के लिए करीब 4,000 पुलिस सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। स्टेडियम के अंदर और बाहर दोनों ही जगहों पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं।
दरअसल, चेन्नई में आईपीएल के आयोजन का काफी पहले से विरोध किया जा रहा है। इसके पहले भी आंदोलनकारियों ने चेन्नई में आईपीएल आयोजन को चैलेंज किया था। हालांकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार, ऐसे में इस मैच की सुरक्षा के लिए करीब 4,000 पुलिस सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। स्टेडियम के अंदर और बाहर दोनों ही जगहों पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं।
क्या है विवाद?

दरअसल, ये विवाद उस वक्त और गहरा गया जब सालों से चले आ रहे कावेरी नदी जल बंटवारे पर हाईकोर्ट ने तमिलनाडु के हिस्से का पानी घटा दिया और कर्नाटक का हिस्सा बढ़ा दिया था। इसके अलावा कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड का अभी गठन नहीं हुआ, इन बातों को लेकर तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन जारी है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिस वक्त राज्य के किसान बहुत सी समस्याओं का सामना कर रहे हैं उस वक्त राज्य में आईपीएल का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए। कावेरी जल विवाद को लेकर लोगों में गुस्सा है, इसलिए ऐसे समय पर इस खेल का आयोजन करना सही नहीं है। वहीं तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से एक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की गई है कि वह क्रिकेट मैच के दौरान विरोध प्रदर्शन न करें।
No comments:
Post a Comment