IPL 2018: CSK पर मंडरा रहा एक और खतरा, कप्तान हो सकते है बाहर

आईपीएल सीजन-11 में केदार जाधव के चोटिल होने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स को एक और तगड़ा झटका लग सकता है। टीम के एक और धाकड़ खिलाड़ी कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। आइये जानते हैं कि किस खिलाड़ी पर मंडरा रहा है खतरा।

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार वापसी करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच विनर खिलाड़ी केदार जाधव हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दरअसल, इसके बाद एक और खबर है कि सीएसके के स्टार खिलाड़ी और दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस चोटिल होने की वजह से आगामी मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जिसके चलते ऐसा कयास लगाया जा रहा है।

इस मामले में चेन्नई के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने बताया कि, 'उनकी (फाफ डु प्लेसिस) मांसपेशियों में खिंचाव और उंगली में छोटा सा फ्रैक्चर है। उम्मीद है कि वह 15 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मोहाली में होने वाले मुकाबले में हिस्सा लेंगे। वह अगले सात दिनों में प्रैक्टिस शुरू करेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले भी चेन्नई सुपरकिंग्स को मिचेल सैंटनर की चोट से झटका लगा था। चेन्नई सुपरकिंग्स मंगलवार को अपने घरेलू मैदान चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगी। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ओपनिंग सेरेमनी मुकाबला खेल चुकी है।

बता दें कि दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स टीम ने आईपीएल सीजन-11 में धमाकेदार वापसी की। सीएसके ने ओपनिंग मुकाबले में पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस को मात दी थी। इस मैच में सीएसके की टीम हारने की कगार पर थी, लेकिन ड्वेन ब्रावो और केदार जाधव की बेहतरीन पारी ने टीम को मौच जीताने में सफलता दिलाई।
No comments:
Post a Comment