कोहली को गाली देते ही विवादों में घिरे थे नितीश राणा

आईपीएल 2018 के दूसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को बड़ी आसानी से हरा दिया था। मगर ये मैच आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की हार नहीं बल्कि किसी दूसरे ही कारण से चर्चा में थे। केकेआर के युवा खिलाड़ी नितीश राणा ने जेंटलमेंस गेम को बदनाम करते हुए अपने सीनियर विराट कोहली को अपशब्द कह डाले थे। अब उन ओवर्स का सच सामने आया है।

दरअसल, रविवार को ईडन गार्डन्स पर खेले गए मुकाबले में हुए इस पूरे कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा था। आम फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक सभी ने नितीश राणा को आड़े हाथों लिया था। हालांकि कुछ ने इसे महज युवा खिलाड़ी का उत्साह बताया था। अब हम आपको मैच के बाद दिया गया नितीश राणा का बयान सुनाने जा रहे हैं।

अक्रामक बल्लेबाज नितीश राणा ने बताया कि वो दिल्ली की ओर से डोमेस्टिक लेवल में गेंदबाजी भी किया करते थे। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हुए प्रेक्टिस मैच में भी मैंने गेंदबाजी की थी। आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान मुझे डीके भाई (दिनेश कार्तिक) ने तैयार रहने का इशारा कर दिया था। गेंदबाजी के दौरान मैंने पाया कि बॉल पर ग्रिप अच्छी बन रही है और सिर्फ सही जगह बॉल फेंकने पर सफलता मिल सकती है।

मैच में हुआ भी यही। पारी के 15वें ओवर में कोलकाता के पार्ट टाइम गेंदबाज नितीश राणा ने लगातार दूसरी व तीसरी गेंद पर एबी डीविलियर्स और विराट कोहली के विकेट चटकाए। एक युवा खिलाड़ी के लिए इससे बड़ी उपलब्धि और कुछ नहीं हो सकती कि उसने विश्व के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों को लगातार दो गेंदों में आउट किया। इसका जश्न भी विराट कोहली ने अक्रामक अंदाज में मनाया था।

मैच के बाद इसे नितीश का सिर्फ जोश, उत्साह और बड़े विकेटों की खुशी ही समझी गई। हालांकि स्टेडियम में मौजूद फैंस पूरे नजारे को देखकर हैरान रह गए। विराट कोहली ने नितीश राणा को कुछ कहना सही नहीं समझा और वह डगआउट लौट गए। बता दें कि आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने 18.5 ओवर में ही 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
No comments:
Post a Comment