- Cricket World

Hot

Post Top Ad

Wednesday, 11 April 2018

IPL 2018: सीएसके के घरेलू मैचों के लिए चार शहरों का हुआ चयन


कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर के प्रमुख विनोद राय ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के घरेलू मैचों के आयोजन के लिए चार शहरों का चयन किया है. बीसीसीआई इन चार शहरों में से किसी एक में मैचों का आयोजन कराएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के के मुताबिक चार शहरों में विशाखापत्तनम सबसे आगे चल रहा है. बाकी तीनों शहरों में तिरूवनंतपुरम, पुणे और राजकोट शामिल हैं.




कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर के प्रमुख विनोद राय ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के घरेलू मैचों के आयोजन के लिए चार शहरों का चयन किया है. बीसीसीआई इन चार शहरों में से किसी एक में मैचों का आयोजन कराएगी.  मीडिया रिपोर्ट्स के के मुताबिक चार शहरों में विशाखापत्तनम सबसे आगे चल रहा है. बाकी तीनों शहरों में तिरूवनंतपुरम, पुणे और राजकोट शामिल हैं.


कावेरी जल विवाद को लेकर तमिलनाडु में राजनीतिक स्थिति संवेदनशील है. पहले ही कई समूहों ने शहर में मैचों का आयोजन नहीं करने का आह्वान कर चुके हैं जब राज्य इस तरह की गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है.

मंगलवार को सीएसके और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच से पहले विरोध प्रदर्शन किया गया था. प्रदर्शनकारियों ने मैच के दौरान सीएसके के रविंद्र जडेजा पर जूता भी फेंका था. हालांकि जूता उन्हें नहीं लगा. इस घटना के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया.


राय ने इस बात की पुष्टि की कि मौजूदा स्थिति के कारण बीसीसीआई को विकल्प तलाशने पर मजबूर होना पड़ा.

उन्होंने कहा, ‘‘हम आईपीएल मैच चेन्नई से बाहर कराने पर विचार कर रहे हैं. बीसीसीआई ने चार वैकल्पिक आयोजन स्थल तैयार रखे हैं. वे विशाखापत्तनम, तिरूवनंतपुरम, पुणे और राजकोट हैं. सीएसके इन जगहों पर अपने मैच खेल सकता है.’’

विनोद राय ने कहा, ‘‘हमें राज्य की मौजूदा राजनीतिक एवं सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखना होगा. लेकिन हमने सीएसके फ्रेंचाइजी से मौजूदा स्थिति का आकलन करने और इस संबंध में अंतिम फैसला लेने को कहा है. यह सीएसके का फैसला होगा.’’

बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने कहा, ‘‘सीएसके बीसीसीआई के साथ पूरी तरह सहयोग कर रहा है और हम अपने सामने मौजूद सर्वश्रेष्ठ हल का सहारा लेंगे. हम कई आयोजन स्थलों पर ध्यान दे रहे हैं.’’

सीएसके के एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘‘हम कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 अप्रैल को होने वाला हमारा अगला घरेलू मैच जयपुर में हो सकता है जो कि फिर बाहरी मैच के रूप में गिना जाएगा. और इस बीच हम वैकल्पिक आयोजन स्थल पर फैसला कर सकते हैं. कई चीजें हैं जिन पर विचार किया जाएगा जिनमें टिकट, मार्केटिंग और स्टेडियम से जुड़ी तमाम दूसरी व्यवस्थाएं शामिल हैं. उम्मीद है कि कल फैसला हो जाएगा.’’

स्पॉट फिक्सिंग 2013 के आरोपों को लेकर दो साल के बैन का सामना करने के बाद सीएसके ने इस साल आईपीएल में वापसी की है. हालांकि आईपीएल के सूत्रों ने कहा है कि सीएसके का मैनेजमेंट विशाखापत्तनम का चयन कर सकता है.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot